कागज के नोट फैला सकते हैं करोना वायरस
करोना वायरस को फैलाने में सबसे बड़ा कारण है नकद लेन-देन
भारत में कागज के नोट-करेंसी को गिनने में या कागज को गिनने में लगभग ६० प्रतिशत लोग अपने थूक का उपयोग करते हैं। थूक करोना वायरस को फैलाने में सबसे अधिक कारक है। कुछ लोग नोट को मुंह में भी दवा लेते हैं, यह नोट मीट की दुकान आदि कहां-कहां नहीं जाता? सब कुछ धो लेते हैं किन्तु नोट नहीं धोये जाते। ऐसे में करोना वायरस को फैलाने में सबसे अधिक सहायक है। अतः नोट लेन-देन से बचें तो अच्छा होगा, क्योंकि नोट की पहुंच सभी के यहां है
-डॉ. महेन्द्र कुमार जैन ‘मनुज'