रेपिड रिस्पांस टीम काम कर रही है चार विभागों को मिलाकर
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला इन्दौर ने COVID-19 महामारी की रोकथाम तथा संदिग्ध प्रकरणों की त्वरित स्क्रीनिंग हेतु अनुविभागीय स्तर पर मेडिकल औफिसर, पैरा मैडिकल स्टाफ, रेवेन्यू स्टाॅफ, नगर निगम स्टाॅफ और पुलिस स्टाॅफ को लेकर अंतर्विभागीय ‘रेपिड रिस्पांस टीम’ का गठन किया गया है। यह टीम तीन विभागों में विभाजित होकर 8-8 घंटे की पारी में 24 घंटे कार्य कर रही है।
रेपिड रिस्पांस टीम द्वारा निम्नानुसार कार्य संपादित कर रही है-
1. COVID-19 के संदिग्ध प्रकरणों की सूचना कॉल सेन्टर अथवा अन्य माध्यम से प्राप्त होने पर स्थल पर पहुँचते हुए तत्काल कार्यवाही सम्पादित करना।
2. यदि स्क्रीनिंग में संदिग्ध व्यक्ति सामान्य पाया जाता है तो उसकी एवं उसके परिजनों की काउंसलिंग करते हुए 14 दिवस होम कोरेंटाईन संबंधी निर्देशों का पालन कड़ाई से कराना सुनिश्चित करना, इसमें संबंधित के हाथ पर ‘होम क्वारेंटाईन’ की सील व घर के प्रवेश द्वारा पर ‘डू नॉट विजिट’ का स्टीकर लगाया जावेगा
3. यदि संबंधित संदिग्ध में किसी प्रकार के COVID-19 के लक्षण पाए जाते हैं तो ऐसे व्यक्ति को उचित जॉच एवं उपचार हेतु आईसोलेशन सेंटर भेजने की कार्यवाही एवं उक्त व्यक्ति के परिजनों को ‘होम क्वारेंटाईन’ संबंधित निर्देशों का पालन अनिवार्यतः कराया जाता है।
4. दल के सदस्यों द्वारा होम क्वारेंटाईन किये गये संदिग्धों की निरंतर सुपरविजन एवं मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित की जारही है। इसमें प्रति दिवस प्रतिदिन उनके क्षेत्र के होम क्वारेन्टाईन्ड संदिग्ध व्यक्तियों से दूरभाष/प्रत्यक्ष पर संपर्क किया तथा उनसे मिलने जुलने वाले व्यक्तियों (Contact Tracking) की सघन जानकारी ली जाकर उनसे भी अनिवार्यतः संपर्क किया जाता है।
रेपिड रिस्पांस टीम काम कर रही है चार विभागों को मिलाकर