शहर में 42 संस्थाएं कर रहीं हैं भोजन व दवा वितरण
कार्यालय जिला कलैक्टकर एवं जिला दण्डाधिकारी के द्वारा कोविड-19 के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए 25 मार्च से लगाये गये जिलाधिकारी के आदेशानुसार 25 मार्च से नगर पालिक निगम इन्दौर की सीमा के अन्तर्गत कफ्र्यू लगाया गया है। शहर में अनाथ, विकलांग, बीमार व्यक्तियों के भोजन, दवाईयों आदि की देखभाल करने हेतु मदद के लिए शहर की तीन जैन संस्थाओं सहित 42 संस्थाएं आगे आई हैं। अपर कलैक्टर जिला इन्दौर ने इन संस्थाओं के उनके नाम, संचालक, मोबा. नं, झोन क्रम और यहां तक कि वाहन नं. तक की लिस्ट जारी की है जिससे इन संस्थाओं को सामग्री वितरण में किसी तरह का व्यवधान न हो। भारतीय समाज की संरचना ही ऐसी है कि आपत्तिकाल में अनेक सामाजिक संस्थाएं सहयोग हेतु आगे आ जाती हैं। जैन सोशल ग्रुप- श्री अखिलेश जैन मो. 9827021481, राष्ट्रीय जैन श्वेताम्बर फाउण्डेशन-श्री प्रकाश जैन श्री शरद जैन, 9827031032, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फाउण्डेशन- श्री राजेश जैन राकेश जैन मोबा.9893478442 भी इनमें सम्मिलित है। इन संस्थाओं द्वारा पूर्णतः निशुल्क भोजन वितरण और वह भी प्रतिदिन अनिवार्य रूप से किया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट भी इन्हें जिला मुख्यालय को प्रतिदिन देना होती है। अभी इन संस्थाओं को यह निःशुल्क भोजन व दवा वितरण की अनुमति 26 मार्च से 6 अप्रैल तक के लिए प्रदान की गई है। -न्यूज व्यूरो विद्वद्विमर्श
शहर में 42 संस्थाएं कर रहीं हैं भोजन व दवा वितरण