वर्तमान परिस्थितियों का फायदा उठाने में चोर उठाईगीरे पीछे नहीं हैं । इंदौर शहर में रविवार 21 जून सुबह सुबह प्रदीप जैन नामक नियमित दर्शनार्थी मंदिर दर्शन करने पहुँचे तो उन्होंने पाया कि मंदिर के दरवाजे खुले पड़े है , और जब मंदिर में प्रवेश किया तो पाया कि मंदिर में दो भगवान के आसान रिक्त है। इतना देखते ही प्रदीप जैन ने रहवासी रिटायर्ड डी एस पी के के शर्मा को इस बात की जानकारी दी तो सूचना के आधार पर राजेन्द्र नगर थाने से टी आई सुनील शर्मा अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँच गए । घटनास्थल पर उन्होंने पूरी तहकीकात के बात थाने में थ्प्त् दर्ज कराने के लिए कहा जिसके परिणामस्वरूप प्रदीप जैन ने सोसाइटी अध्यक्ष मुकेश जैन और मनीष भंसाली के साथ थाने मे रिपोर्ट लिखाई । पुलिस प्रतिमा चोरों की तलाश में जुट गई है ।
अनिल भंडारी ( पुलिसवाला पत्रिका ) ने यह खबर निकाली है।
-डाॅ. महेन्द्र कुमार जैन ‘मनुज’, इन्दौर