समाजसेवी एवं उद्योगपति अजीतकुमार सिंह कासलीवाल का निधन
इन्दौर। दिगंबर जैन समाजरत्न स्वर्गीय श्री देवकुमारसिंह कासलीवाल के बड़े पुत्र डॉक्टर अजीतकुमार सिंह कासलीवाल इन्दौर का दिनांक 19 नवम्बर को प्रातः 9: 30 पर निधन हो गया वे 82 वर्ष के थे। अपराह्न 4 बजे उनके पुस्तैनी स्थान कस्तूरवा टीकीज परिसर में अन्त्येठी की गई। आप जैनरत्न देवकुमारसिंह कासलीवाल के ज्येष्ठपुत्र एवं प्रदीपकुमारसिंह कासलीवाल के बड़े भाई थे। आप इंदौर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी, प्रसिद्ध उद्योगपति, साहित्यप्रेमी, कुंदकुंद ज्ञानपीठ, उदासीन आश्रम (छप्पन दुकान) के अध्यक्ष, महावीर ट्रस्ट के ट्रस्टी, श्री आदिनाथ आध्यात्मिक अहिंसा फाउंडेशन अष्टापद बद्रीनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टी, श्री कासलीवाल काला ट्रस्ट के ट्रस्टी, श्री शांतिनाथ मांगलिक ट्रस्ट कांच मंदिर के ट्रस्टी, श्री अहिल्या माता गौशाला जीवदया ट्रस्ट के अध्यक्ष, श्री ग्यारह पंच धार्मिक परमार्थिक ट्रस्ट के अध्यक्ष, श्री ओंकार जी कस्तूरचंद धार्मिक परमार्थिक संस्था के अध्यक्ष, श्री देव कुमार सिंह कासलीवाल पारमार्थिक ट्रस्ट के अध्यक्ष व अनेक परोपकारी-पारमार्थक संस्थाओं के माध्यम से समाजसेवा के कार्य में संलग्न थे।
ज्ञातव्य है कि अभी साढ़े तीन माह पूर्व 5 सितम्बर को ही आपके बड़े भाई प्रदीपकुमारसिंह कासलीवाल का निधन हो गया था। कुन्दकुन्द ज्ञानपीठ के शोधधिकारी एवं परीक्षाधिकारी डाॅ. अरविन्द जैन ने बताया कि डॉ अजीतकुमार सिंह कासलीवाल को दरभंगा वि.वि. बिहार से पीएच.डी. की उपाधि तथा जौराष्ट्रियन इन्यूवर्सिटी से डी.डीलिट. की मानद उपाधि प्राप्त थी। आप के आकस्मिक निधन जैन समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। आपके निधन पर अनेक संस्थाध्यक्षों, श्रेष्ठियों, बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों ने अपनी शोकसंवेदनायें प्रकट की हैं। इनमें दिगम्बर जैन समाज गोलापूर्व के अध्यक्ष डी.के. जैन पूर्व डीएसपी., श्री अ.भा. दिगम्बर जैन विद्वत्परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री एवं जैन एडिटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डाॅ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’, पत्रकार डाॅ. जिनेन्द्र जैन छत्रपतिनगर, संतोष जैन सर, प्रदीप जैन पत्रकार, तीर्थंकर ऋषभदेव महासंघ के पदाधिकारी सुरेश मारौरा, उदासीन आश्रम के अधिष्ठाता ब्र. अनिल भैया, पं. रतनलाल जी, दिगम्बर जैन समाज इन्दौर के राजकुमार जी, नकुल पाटौदी, नरेन्द्र वैद्य, दि.जैन युवा संस्कार संस्था के डाॅ. के.सी. जैन, जैन विभव मासिक के संपादक अनुभव जैन, विद्वद् विमर्श की प्रबंध सम्पादिका श्रीमती आशा जैन, पुलक जन चेतना मंच के प्रदीप बड़जात्या आदि प्रमुख हैं।
-डाॅ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’, इन्दौर, 9826091247